शहर में नया बस स्टैंड इलाके के गणेश नगर में शनिवार सुबह करीब 11 बजे अजीब वाक्या हुआ। यहां महिला मित्र से मिलने के लिए टैक्सी चालक माेहम्मद इकबाल सलवार-सूट पहनकर पहुंच गया। वह टैक्सी खड़ी कर सुनसान इलाके की तरफ जाने लगा ताे वहां से गुजर रही मोहल्ले की महिलाओं को उसके चलने के तरीके पर संदेह हुआ। इस पर महिलाओं ने उसे बच्चा चोर समझकर शाेर मचा दिया। शाेर सुनकर माैके पर पहुंचे लाेगाें ने माेहम्मद इकबाल काे पकड़ लिया और संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिलने पर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इससे वह गंभीर घायल हाे गया।
पुलिस ने इकबाल को भीड़ से छुड़ाया
इस बीच, कुछ लाेगाें ने घटनाक्रम का वीडियाे बनाकर साेशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलने के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने इकबाल काे भीड़ से छुड़ाया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह नाड़ी माेहल्ले का रहने वाला है अाैर अपनी महिला मित्र के बुलावे पर उससे मिलने के लिए इस भेष में जा रहा था।