तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 बच्चे घायल, इनमें पांच की हालत गंभीर

 जिले के बिंजवाड़िया में सोमवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 12 बच्चे घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल 5 बच्चों को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया है। 


मथानिया थाना क्षेत्र के तिंवरी की संगीता पब्लिक स्कूल की बस रविवार सुबह बच्चों को लेकर आ रही थी। बिंजवाड़िया व बालरवा के बीच चालक ने देरी से बचने के लिए बस की रफ्तार काफी बढ़ा दी। इस दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई।


हादसे के बाद बस में फंसे बच्चे मदद के लिए चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें तिंवरी अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में 12 बच्चे जख्मी हुए हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर है। इन बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गए।